जमशेदपुर
सरायकेला-खरसांवा जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के पाला मोड़ के पास केजीएन मेडिकल स्टोर के संचालक साहिल पर शनिवार की देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायारिंग की। हालांकि, इस फायरिंग में साहिल बाल-बाल बच गया हैं। इसके बाद अपराधियों ने साहिल की दुकान में तोड़फोड़ की और गल्ले से करीब 45 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि तीन से चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया। इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया है।
घटना के संबंध में केजीएन मेडिकल दुकान के संचालक साहिल ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद करने ही वाला था। इसी दौरान तीन से चार अपराधी आये और 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की। जब उन्होंने रंगदारी देने से इनकार किया तो, उन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान दो युवकों ने पिस्तौल निकाल ली। जिसे देख वे अपराधियों को धक्का देकर भागने लगे। भागने के दौरान अपराधियो ने उनपर कई राउंड फायरिंग की, लेकिन गली में छिप जाने के कारण वे बाल-बाल बच गये। इसके बाद उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की। वहीं आसपास के लोगों को जुटाता देख अपराधी बाइक से हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार दल-बल के साथ पहंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है। साथ ही मौके से दो खोखा बरामद हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।